बेटियां
श्रृष्टि की श्रेष्टतम उपहार
होती हैं बेटियां
माँ की हसरत बाप का दुलार
होती हैं बेटियां
खामोशियों में एक झंकार
होती हैं बेटियां
जो उमीदों को करे साकार वो
होती हैं बेटियां
जिसे हो हर शाम पापा का इंतज़ार वो
होती हैं बेटियां
हर शाम अपनी एक मुस्कान से
उतार दे पापा की हर थकान वो
होती हैं बेटियां
मजधार बीच ज़िन्दगी में एक नाव
होती हैं बेटियां
ज़िन्दगी की तपती दोपहरी में
बरगद सरीखी छाओं
होती हैं बेटियां
गर बेटे जो हों नश्तर तो मरहम
होती हैं बेटियां
हर मुसीबतों में तैयार हरदम
होती हैं बेटियां
बुलंदियों में परचम
होती हैं बेटियां
तनहाइयों में छम छम
होती हैं बेटियां
राज रंजन
"बुलंदियों में परचम
ReplyDeleteहोती हैं बेटियां
तनहाइयों में छम छम
होती हैं बेटियां"
लाजवाब प्रस्तुति
beautiful poem.kaash.....betiyo ke liye sabke khyalat itne hi sunder hote.
ReplyDelete