Wednesday, May 26, 2010

मेरे पिता

बहती नदिया की धारा को जैसे
अपने भीतर समाया है सागर नें
अपनों के प्यार और सम्मान को वैसे
अपने भीतर संजोया है आपने

आप के आदर्श की परछाई तले
पले बढे हैं हम सभी
इन आदर्शों को साथ लिए
जीवन जीना सिखाया है आपने

आसमान से भी ऊंची है
आपके व्यक्तित्व की ऊंचाई
अपने सद्गगुणो से इस व्यक्तित्व को
और भी गरिमामय बनाया है आपने

कहते हैं “ धरती पे रूप माता पिता का
पहचान है उस विधाता की ”
लेकिन इन कोरी पंक्तियों को
जीवन का यथार्थ बनाया है आपने


ॐ राज रंजन ॐ

1 comment:

  1. खूबसूरत एहसास से बुनी सुन्दर रचना....

    आपकी ( PAPA )कविता चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर मंगलवार १.०६.२०१० के लिए ली गयी है ..
    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete